अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं और ऐसा कहा जा रहा था कि मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि चुनाव से पहले ही कोई प्रभावी वैक्सीन आ जाए। इस बारे में डॉ. फाउची ने कहा कि अमेरिकी नियामकों ने वैज्ञानिकों को आश्वस्त किया है कि वैक्सीन को लेकर कोई राजनीतिक दबाव नहीं बनाया जाएगा। इसको लेकर सबसे अहम सुरक्षा और प्रभावी मानक हैं।